Tuesday, 8 December 2020

पिता का आधार

पिता का आधार
नहीं कोई दूजा उस समान
माता माता सब करें
पेट का जुगाड़ पिता करें
दर दर भटके
दिन रात एक करें
तब जाकर घर खडा करें
मालिक की बातें सुने
समाज के उलाहने सुने
तब जाकर हमें बोलने लायक बनाएं
स्वयं अनपढ़ रहे
बच्चों को शिक्षित करें
स्वयं फटेहाल रहे
बच्चों के तन पर कपड़े धरें
ऊपर से कठोर दिखे
अंदर से प्रेम हिलोरे ले
स्वयं बेहाल रहें
सबको हर हाल में खुश रखें
पिता बिना परिवार अधूरा
उसकी छत्रछाया में आसमान समाया
नहीं किसी का हो एहसान
जब पिता का हो साथ
जो करता है
दिखाता नहीं
जिस पर हो हमारा पुर्ण अधिकार
जो हमारी मनुहार और जिद पूरी करें
एक उसका होना ही
दे देता हो निश्चिंतता का आभास
उसके रहते ले सकते सुकून की सांस
जब तक पिता तब तक नहीं जिम्मेदारी का एहसास
न बडप्पन  का
पिता का आधार
नहीं कोई दूजा उस समान ।

No comments:

Post a Comment