Monday, 7 December 2020

तुम्हारे बिना तो जीवन भी नहीं है

देखा है तुमको जब से
मेरे नैनो में अक्स तुमसी
रची बसी मन मंदिर में
जो मूर्ति बसाई थी दिल में बरसों पहले
वैसी ही खूबसूरत है बरसों बाद

वही खूबसूरती
वही  अदा
वही  शर्माना
वही कोमलता
वही मुस्कान
वही गालों के गड्ढे
वही सुर्ख चेहरे की लालिमा
वही माथे की लट झटकना
वही इतराना
वही गुनगुनाना

कुछ भी तो नहीं बदला है
मुझे तो तुम आज भी वैसी ही लगती हो
जैसे बरसों पहले लगती थी
अब भी प्यार वैसा ही है
शायद पहले से भी मजबूत
अब भी हर अदा सुहावनी ही लगती है

बालों की सफेदी भी चांदनी लगती है
मुस्कान और भी न्यारी लगती है
चेहरे की झुर्रिया भी मनभावन लगती है
अस्फुट आवाज भी गुनगुन लगती है
तब भी साथ तुम्हारा प्यारा लगता था
आज भी साथ प्यारा लगता है
वक्त के फेविकोल का यह जोड़ बहुत मजबूत लगता है
जुदाई का सोच भी मन घबराने लगता है

बस ऐसी ही रहो
डोलती फिरती रहो
साथ चलती रहो
धीरे-धीरे ही सही
तब सब कुछ सही है
तुम्हारे बिना तो जीवन भी नहीं है

No comments:

Post a Comment