जख्म बहुत दिया है लोगों ने
दिया तो दिया
समय समय पर कुरेदते भी रहे हैं
तब भी हम हंसते रहे
टालते रहे
वे हमें टेक फार ग्रान्टेड लेते रहे
उनको मजा आ रहा था
जख्मो पर नमक छिड़कने में
नमक तो ठीक
नमक के साथ साथ मिर्च मसाला भी
क्या फितरत होती है लोगों की
वाणी मे मिठास और जहर साथ साथ
डस भी ले और पता न चलें
No comments:
Post a Comment