तुमसे ही मैं
तुमसे ही मेरा अभिमान
तुमसे ही मेरे गुरुर
तुम पर ही विश्वास
तुम्हारा साथ
तब सारे जहां का क्या काम
एक ही काफी है
नाम मुझसे जुडने के लिए
मेरे नाम के पीछे तुम्हारा नाम
मेरे पीछे-पीछे तुम
यह नाम नहीं एक नाता है
जन्मोजनम का बंधन है
यह हमेशा जुडा रहे
मैं अकेली नहीं दुकेली रहूं
एक साथीदार रहें
सुख दुःख का का भागीदार रहे
हर कार्य का साझीदार रहे
मेरे नाम के साथ तुम्हारा नाम रहें
No comments:
Post a Comment