दो सगी बहने
परिस्थितियाँ भिन्न-भिन्न
बडी हमेशा छोटी को नीचा दिखाती
उनका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस
दस बारह ट्रक चलते थे
छोटी का सामान्य परिवार
पति को पढ लिखकर भी नौकरी नहीं
वह ऑटोरिक्शा चलाता था
मेहनत और ईमानदारी से गुजर - बसर
एक बार बात की बात में बडी ने ताना मारा
बेचारा रिक्शावाला है
कैसे घर चलता होगा
छोटी भी कुछ कम नहीं थी
एक ही बाप की संतान
तुरंत पलट कर उत्तर दिया
तुम्हारा कौन सा बडा ऑफिसर या मिनिस्टर है
है तो वह भी ड्राइवर
वह बडा ट्रक चलाता है
मेरा रिक्शा चलाता है
काम तो दोनों का एक ही है
सबकी हंसी फूट पडी थी
बडी बगले झांकने लगी थी
धोखे और बेईमानी से उसके पति ने अपने ही मामा का बिजनेस में सेंध लगाया था
जहाँ वह ड्राइवर था
नहले पर दहला वाला उत्तर मिला था
जहाँ सब निरूत्तर हो गए थे
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment