हारना मेरी फितरत नहीं
चट्टानों को तोड़ने का माद्दा रखता हूँ
बाढ और तूफानों से टकराने का माद्दा रखता हूँ
सूखे में भी फूल खिलाने का माद्दा रखता हूँ
अटल और मजबूत इरादे रखता हूँ
डरता नहीं हौसला रखता हूँ
आज नहीं तो कल ही सही
जीत तो मेरे हिस्से में आएंगी
हार से घबराता नहीं
कदम पीछे खींचता नहीं
जो ठान लिया
वह तो करके ही छोड़ता हूँ
जिंदगी से हर पल जंग लडता हूँ
लडाई मेरी है
लडना भी मुझे ही है
नहीं किसी का सहारा
अपने बल पर भरोसा करता हूँ
नहीं किसी पर निर्भर रहना
अपने दम पर कुलांचे भरता हूँ
जो करना है वह करता हूँ
हारना मेरी फितरत नहीं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment