मेरा घर ही मेरा स्वर्ग
उसमें ही सारा संसार समाया
मेरे पति मेरे ईश्वर
उन्हीं से दमकता मेरा चेहरा
मेरे बच्चे मेरी दुनिया
उनसे ही मन रहता गुलजार
इन सबका साथ
है ईश्वर का वरदान
भाग्य की कृपा अपरम्पार
यहीं मेरी धन दौलत
यहीं मेरी असली संपत्ति
इनसे ही जीवन मेरा
हरदम कृपा बनी रहें
सबका साथ बना रहें
मांगते हैं यह वरदान
No comments:
Post a Comment