Sunday, 10 January 2021

जीतना तो है


जीत के लिए जुनून चाहिए
मन में अटूट विश्वास चाहिए
दुनिया मेरी मुठ्ठी में होगी
आसमां को धरती पर लाऊंगा
तूफानों - झंझावातों से न घबराऊगा
सफलता का परचम फहराऊगा
यह संकल्प है मेरा
जो कुछ करना पडेगा
वह सब करूँगा
जीवन को व्यर्थ नहीं सार्थक करूँगा
जीते तो सभी है अपना जीवन
मैं औरों के लिए जीऊगा
कुछ करके जाऊंगा
खाली हाथ आया था
खाली हाथ नहीं जाऊंगा
लोगों की दुआएं साथ ले जाऊंगा
जीतना मेरा लक्ष्य है
हार से न घबराऊगा
जितनी बार मिले
अंत में विजय तो मैं ही पाऊँगा
हार के सामने मैं हार नहीं मानूँगा
जीत का जुनून मन में समाया है
विश्वास रगों में है
हौसला है बुलंद अपना
तब सपना भी साकार होगा
जीतना तो है वह हासिल ही करके रहूँगा

No comments:

Post a Comment