Monday, 4 January 2021

औरत का बंधन

औरत बंधन में नहीं रहना चाहती
वह स्वतंत्र रहना चाहती है
आज की नारी है
इक्कीसवीं सदी की
वह तो उडान भर रही है
अपने पंख फैला रही है
नई-नई ऊंचाइयों को छू रही है
वह हर आयाम को पार कर रही है
इसका यह मतलब नहीं
वह स्वछन्द रहना चाहती है
वह भी बंधन में बंधना चाहती है
प्यार के
दुलार के
समर्पण के
सम्मान के
अधिकार के
ये सब उसे जहाँ मिलें
उसका कोमलांगी स्वरूप स्वयं बाहर आ जाता है
निखर उठता है
ममता हिलोरे लेने रखती है
वह तो स्वभाव से ही कोमल है
कठोरता तो उसने कर्तव्य के कारण ओढ रखी है
अंतर्मन में वही पुरानी नारी है
प्रेयसी है पत्नी है
उसको प्यार देकर तो देखें
वह तो पूर्ण भाव से समर्पण करती है
वह भी बंधना चाहती है
बलपूर्वक नहीं प्रेम से

No comments:

Post a Comment