जोरदार बारिश हो
बिजली की चमचम हो
बूंदो की खड खड हो
पत्तों की सर्र सर्र हो
मौसम मदमस्त हो
ऐसे समय हाथ में गर्म चाय की प्याली हो
तीखे तीखे गर्म चटकदार पकौडे हो
हवा के झोंके और दोस्तों का संग हो
तब तो रंग जम जाएं
हास्य की फुहार और वार्ता लाप
न जाने - अंजाने कितने विषय
सब पर चर्चा जोरदार
इन सब पर बरसती कुछ बूँदें
अनायास कह जाती है
साथ चलना
साथ रहना
सबका मजा निराला
No comments:
Post a Comment