Sunday, 3 October 2021

जीने का मजा

अकेलापन किसे भाता है
पेड़ हो पशु हो पक्षी हो
सबको साथ चाहिए
सब झुंड में रहना चाहते है
कहावत है न अकेला चना भांड भी नहीं झोकता
तब तो हम इंसान हैं
साथ चाहिए किसी न किसी का
भीड़ से हम घबराते हैं
पर अकेले रहने से भी कतराते हैं
प्राइवेसी पसंद हमें
कोई ताक झांक न करें
पर पड़ोसी भी रहना चाहिए
जो वक्त बेवक्त काम आए
रिश्तेदार रहना चाहिए
जो खुशी और गम के भागीदार बन सके
घर में या दफ्तर में
बस हो या ट्रेन में
पडोस में हो या सफर में
अच्छा साथ मिलता है
तब जीने का मजा दोगुना

No comments:

Post a Comment