दिल ने दिल की आवाज सुनी
आज वट्सअप पर मैसेज अब तक क्यों नहीं आया
बात वहाँ तक पहुँच गई
बिन बोले बिन कहे
टन् हुआ
तुरंत देखा
मैसेज आ गया था
एक मन ने दूसरे मन की बात सुन ली थी
कोई तो कनेक्शन होता है
जिसको याद करों
उसे महसूस हो जाता है
एहसास दिलाना
हम तुमको कितना याद करते हैं
यह कितना सुखद होता है
अपना जब अपने के करीब होता है
तभी दिल से यह आवाज निकलती है
और उन तक पहुंच ही जाती है
No comments:
Post a Comment