परिवार है तो संसार है
संसार है तो संघर्ष है
संघर्ष है तो जीवन है
संघर्ष साथ चलता रहता है
जब साथ हो अपनों का
तब वह नहीं खलता है
कोई तो अपना हो
कोई तो हो जिससे बतियाए
मन की बात सुनाए
लडे और झगड़े
अपना अधिकार जताए
बडी मुश्किल से मिलते हैं वे अपने
जो कदर करें
हर मुश्किल घडी में साथ रहें
भले लडे - झगड़े
हक तो हो
उसी को कहते हैं परिवार
परिवार में ही हैं संसार
No comments:
Post a Comment