घर मजबूत इरादों से बनता है
रेत के घरौंदो पर नहीं बना करते
कभी भी भरभरा कर गिर सकते हैं
सपने और कल्पना पर नहीं बनते हैं
परिश्रम और कर्म करना पडता है
त्याग करना पडता है
इच्छाओ को मारना पडता हैं
सपनों में घर होता है
उसको साकार करने के लिए
असलियत के धरातल पर उतरना पडता है
No comments:
Post a Comment