Wednesday, 22 December 2021

बेटा पराया नहीं

बेटा पराया नहीं अपना है
समझने का बस फेर है
वह तो जिगर का टुकड़ा है
पराया कैसे हो सकता है
मजबूर हो सकता है पराया नहीं
उसके भी अपने सपने हैं
अपनी महत्वाकांक्षा है
अपनी जरूरतें हैं
अपना व्यक्तित्व  है
अपनी निजी जिंदगी है
जन्म दिया है इसलिए उससे ज्यादा अपेक्षा
यह तो कोई बात नहीं
वह अपना है अपना ही रहेंगा
जहाँ रहें जिसके साथ रहें
बस खुश रहें
अपनी जिम्मेदारी को समझें और निभाएँ
कर्तव्य शील और कर्मठ हो
जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो
आपका आदर और सम्मान करें
सुखी और खुशी रहें
और क्या चाहिए
बच्चों की खुशी में ही तो माता - पिता की खुशी

No comments:

Post a Comment