Thursday, 9 December 2021

सबसे प्यारा शब्द छुट्टी

छुट्टी,  छुट्टी, छुट्टी
कब होगी छुट्टी
छुट्टी से तो कभी न होती कट्टी
उससे तो हमेशा है बट्टी
छुट्टी का ख्याल आते ही मन प्रसन्न
उस दिन की योजना बनती है
क्या - क्या करेंगे
कहाँ घूमने जाएंगे
कौन सी पिक्चर देखेंगे
क्या - क्या शापिंग करेंगे
कौन से होटल में खाना खाएंगे
यह सब छुट्टी पर निर्भर

छुट्टी तो मिली
अचानक कोई काम आन पडा
कहीं से मेहमान आ गए
तबियत खराब हो गई
हमारे ख्वाब धरे के धरे

तब छुट्टी का इंतजार क्यों?
जब भी मिले जैसे भी मिले
अपने लिए वक्त निकाल लो
वक्त तो हमारे हिसाब से चलता नहीं
छुट्टी के समय ही क्यों
जब मौका मिले तब ही जी लो
थोड़ा मौज कर लो
छुट्टी से नहीं कुट्टी उससे तो हमेशा है बट्टी

No comments:

Post a Comment