उडने दो इन परिंदो को
करने दो मनमानी
जितनी भी ऊँची उडान भरना चाहे भरने दो
मत डालो
इनके पैरों में
कर्तव्य की
प्यार की
ममता की बेडियाँ
जीना इनका अधिकार है
उस अधिकार पर हावी होने का प्रयास मत करो
अपनी इच्छा नुसार करने दो
कभी ऊपर कभी नीचे कभी बीच में
यह तो होता ही रहेंगा
पंखों को मत कतरे
अपनी आशा आंकाक्षा उन पर मत लादे
माना तुमने जन्म दिया है
पालन पोषण किया है
इसका यह मतलब तो नहीं
कि उसका जीवन गिरवी रख दिया
अंजाने में ही सही
अपना गुलाम बना दिया
जो तुमने किया
वह कर्तव्य था तुम्हारा
अपनी खुशी के लिए किया
अपना घर गुलजार होने के लिए किया
कोई एहसान नहीं किया
तब एहसास भी नहीं दिलाना है
हमने तुम्हारे लिए इतना किया
और तुम हो कि ' '' ''
सब बच्चों को पालते हैं
पशु-पक्षियों से सीखो
वह भी दाना ला चोंच में डालती है
अपने बच्चे के लिए मुर्गी , चील से लड जाती है
वही जब ये बडे हो जाते हैं तब छोड़ देते हैं
कोई अपेक्षा नहीं
कोई कर्ज नहीं है कि
वह सूद समेत अदा करें
इसीलिए जन्म दिया कि
मेरे बुढापे की लाठी बनें
सहारा बनें
मेरी इच्छानुसार चले
तब तो यह निरा स्वार्थ हुआ
अपेक्षा सदा दुख ही देता है
आपने अपना कर्म किया
वह उसका धर्म है
वह करें या न करें
करें तब भी ठीक
नहीं तब भी ठीक
कोई मलाल नहीं पालना है
किसी पर भार नहीं बने
अपनी लाठी अपना सहारा स्वयं बनना है
अपने लिए भी सोचना है
भविष्य को तो बडा करना है
साथ में अपना भविष्य भी सुनिश्चित करना है
No comments:
Post a Comment