मार हम खाते थे ऑखों से ऑसू उसके आते थे
जो मारे वही दुलराए
यही जिद भी होती थी हमारी
मार कर गोद में लेकर चुप कराना
यह दूसरा कौन कर सकता है
न करेगा न कोई करने देगा
सही कहा है
माॅ की छडी फूल से भी ज्यादा कोमल होती है
वह लगती नहीं थी
उसकी डांट और मार मन पर नहीं लगता
उसमें भी एक मजा है
जिसने खाया हो वह ही जानेगा
No comments:
Post a Comment