आने दो
चेहरे पर झुर्रिया पड़ रही है
पड़ने दो
दांत टूट रहे हैं
टूटने दो
हाथ- पैर लड़खड़ा रहे हैं
होने दो
खाना अब पहले जैसा पचता नहीं
कोई बात नहीं
नींद अब कम आती है
आने दो
उम्र का पड़ाव है यह तो
आप अब बच्चें नहीं सीनियर सिटिजन की श्रेणी में आते हैं
बहुत से फायदे भी हैं
थोड़ा रंग - रोगन कर ले शरीर पर
सुंदर दिखने के लिए
न करें तो कोई बात नहीं
जो है उसे स्वीकार कर लें
उम्र के साथ चल पड़े
No comments:
Post a Comment