Wednesday, 5 February 2025

चलना

यह सड़क कहाँ तक जाती है
इसका कोई ओर छोर नहीं
चलना भी आपको ही है
हो सकता है 
कोई आपके साथ चले
कोई आपके आगे चले
कोई आपके पीछे चले 
यह तो निश्चित है
आपके लिए कोई नहीं चलेगा 
वह तो आपको ही करना पड़ेगा 
अब यह आप पर निर्भर है

No comments:

Post a Comment