Thursday, 27 February 2025

संघर्ष बिना कुछ नहीं

वसंत ऐसे ही नहीं आता
बागों में फूल यू ही नही खिलते 
पेड़ पर पत्ते यू ही नहीं झूमते 
उनको भी पतझर का सामना करना पड़ता है
उस दौर से गुजरना पड़ता है 
जहाँ फिर से नयी शुरुआत करनी होती है 
तब हमने कैसे समझ लिया 
अपने आप सब अच्छा होगा
भाग्य सब दे देंगा 
संघर्ष बिना तो कुछ हासिल नहीं 
उन कठिन राहों से तो गुजरना होगा 
कभी टूटना कभी बिखरना होगा
स्वयं को समेटना होगा 
गिर गिरकर उठना होगा 
जीवन संग्राम है 
युद्ध तो लड़ना होगा 
कभी हार कभी जीत का सामना करना होगा 
बिना पतझर के तो वसंत भी नहीं आता
बिना संघर्ष के शिखर पर कैसे पहुंचा जा सकता है 

No comments:

Post a Comment