हमारी कहीं कोई पूछ नहीं है
हमारी कोई वैल्यू नहीं है
हमारा अस्तित्व नहीं है
इससे पहले यह भी सोचे
किसी को आपसे अपेक्षा है क्या
किसी को आपसे शिकायत है क्या
किसी को आपको देख चेहरे पर मुस्कान आती है
किसी के आंखें भर आती है
किसी को आपका इंतजार रहता है क्या
कोई आपसे नाराज है क्या
कोई आपसे गुस्साया हुआ है क्या
कोई आपको टोका टोकी करता है क्या
यहाँ तक कि कोई आपसे नफरत करता है क्या
किसी को आपसे ईष्या है क्या
तब तो समझ लीजिए
आप महत्वपूर्ण हैं
हम लोगों से जुड़े हैं
यह सब इसलिए
कि हमारा भी अस्तित्व है
No comments:
Post a Comment