Sunday, 16 February 2025

हमारा अस्तित्व

हमें ऐसा लगता है अक्सर
हमारी कहीं कोई पूछ नहीं है 
हमारी कोई वैल्यू नहीं है 
हमारा अस्तित्व नहीं है 
इससे पहले यह भी सोचे
किसी को आपसे अपेक्षा है क्या
किसी को आपसे शिकायत है क्या
किसी को आपको देख चेहरे पर मुस्कान आती है 
किसी के आंखें भर आती है
किसी को आपका इंतजार रहता है क्या
कोई आपसे नाराज है क्या
कोई आपसे गुस्साया हुआ है क्या
कोई आपको टोका टोकी करता है क्या
यहाँ तक कि कोई आपसे नफरत करता है क्या
किसी को आपसे ईष्या है क्या 
तब तो समझ लीजिए 
आप महत्वपूर्ण हैं 
हम लोगों से जुड़े हैं
यह सब इसलिए 
कि हमारा भी अस्तित्व है 

No comments:

Post a Comment