धोखा और फरेब है
क्या यही सच है
अगर ऐसा होता
तब लोग जीते कैसे
रहते कैसे
सच तो यह है
अच्छे लोग भी है
तभी तो दुनिया चल रही है
अच्छाई कभी मरती नहीं
बुराई कभी जीती नहीं
एक न एक दिन अंत होता ही है
हिसाब होता है
अच्छाई का दामन पकड़े रहें
बुराई को छोड़ दें
तभी सबकी भलाई
No comments:
Post a Comment