राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में प्रधानमंत्री जी का न जाना
उस पर विवाद
यह कोई विवाद का विषय नहीं है
ईफ्तार से ज्यादाअगर विकास की रफ्तार हो तो बेहतर है
इससे हिन्दू मुसलमान दोनो का भला होगा
आज कल ईफ्तार पार्टियो का भी राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग किया जा रहा है
मोदी जी को टोपी न पहननी है तो जबरदस्ती क्यो
उनकी अपनी व्यकि्तगत इच्छा भी हो सकती है
टोपी पहनने और इफ्तार पार्टी मे जाने की अपेक्षा कोई सकरात्मक कार्य करे
किसी भी मुस्लिम भाई को तिलक लगाने और मंदिर में जाने के लिए कोई नहीं कहता या और किसी धर्म के लोगो को पाक रमजान के महीने मे इस तरह का विवाद शोभा नहीं देता
यह कोई विवाद का विषय नहीं है
ईफ्तार से ज्यादाअगर विकास की रफ्तार हो तो बेहतर है
इससे हिन्दू मुसलमान दोनो का भला होगा
आज कल ईफ्तार पार्टियो का भी राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग किया जा रहा है
मोदी जी को टोपी न पहननी है तो जबरदस्ती क्यो
उनकी अपनी व्यकि्तगत इच्छा भी हो सकती है
टोपी पहनने और इफ्तार पार्टी मे जाने की अपेक्षा कोई सकरात्मक कार्य करे
किसी भी मुस्लिम भाई को तिलक लगाने और मंदिर में जाने के लिए कोई नहीं कहता या और किसी धर्म के लोगो को पाक रमजान के महीने मे इस तरह का विवाद शोभा नहीं देता
मोदी जी बस देश का विकास करें ।
No comments:
Post a Comment