Saturday, 12 December 2015

जन्मदिन मुबारक हो -धन्यवाद दिसम्बर

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार का जन्मदिन बारह दिसम्बर जो उनका ७५ वा जन्मदिवस है
लोकसभा के सदस्य सीनियर मराठा लीडर ,विचारक,और राष्ट्रवादी कॉग्रेस के संस्थापक
महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे अनुभवी और चमकदार सितारा
दूसरा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ८० साल पूरे कर रहे है   मुखर्जी जैसा नेता देश को सौभाग्य से मिलता है ऐसा बुद्धिमान तथा हर पद को बखूबी संभालने वाले चाहे वह रक्षा मंत्री का पद हो या वित्त मंत्री का
सौम्य और मृदु स्वभाव वाले हमारे राष्ट्रपति की देश को बहुत जरूरत है                                         ंअभिनेता दिलीप कुमार जो जो९०से भी ज्यादा वंसत देख चुके हैं ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप साहब अभी भी जवान हैं
हमारे कवि और एक मंजे हुए तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ८० वा जन्मदिन है वाजपेयी जी का व्यक्तित्व  फिर दिखाई दे मुमकिन नहीं
इसके अलावा कॉग्रेस अध्यक्षा सोनिया गॉधी का जन्मदिन ९दिसम्बर एक ऐसी शख्सियत जो ईटली से आई और भारत की होकर रह गई
भारतीय संस्कृति को आत्मसात कर लिया
आज भी कुछ प्रदेश वाले हिन्दी नहीं बोल पाते वही सोनिया जी की हिन्दी लाजवाब कही जा सकती है
यह सभी लोग सही सलामत रहें
सभी को जन्मदिन मुबारक और ये दिन हर साल आते रहें

No comments:

Post a Comment