Monday, 21 December 2015

निर्भया के अपराधियों को सजा हो

मेरी बेटी का नाम ज्योति सिंह है और यह बताने में मुझे कोई शर्म नहीं है बल्कि दुख है
यह कहना है एक मॉ का जिसकी बेटी इन हैवानों का शिकार बन गई
क्यों ज्योति का नाम छिपाया गया और निर्भया नाम दिया गया
क्यों छिपाया जाता है इसलिए कि लडकी और घरवालों की बदनामी होगी
लोग मन मसोसकर रह जाते हैं और अपराधियों को शह मिलती है
हर रोज ऐसे कांड हो रहे है पर कितने पुलिस के पास और प्रकाश में आते हैं
डर लगता है कि बदनामी तो होगी ही भविष्य भी चौपट होगा
कौन शादी करेंगा
यह प्रश्नचिन्ह है माता पिता के सामने
लडकी को ही दोषी ठहराया जाता है
इतनी रात को घर से क्यों निकली
ऐसे कपडे क्यों पहने इत्यादि
अगर ससुराल से पीडित हो लडकी घर आती है तो लोग पूछ पूछकर परेशान कर डालते हैं
कब हमारे लोगों की मानसिकता बदलेगी
पीडित को ही दोषी कब तक माना जाएगा
न जाने कितने घरों में ऐसी निर्भयाएँ होगी
जिनका लोकलाज के डर से मुँह बंद कर दिया जाता है
और अपराधी सीना तान कर घूमते रहते हैं
दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए
नाबालिग अपराध करते हुए नहीं था क्या.
अगर नाबालिग समझ कर अपराधी को छोड दिया जाता है तो मुमकिन है भविष्य में वह ऐसे और घिनौने अपराध करेगा
कानून में भी ऐसे जघन्य अपराधियों के लिए नया कानून बनाना चाहिए
लेकिन इनको किसी भी हालात में छोडना नहीं चाहिए

No comments:

Post a Comment