Tuesday, 17 September 2019

प्रधानमंत्री मोदीजी जन्मदिन मुबारक

भारत माँ का लाल है
उससे बढकर वफादार है
है हिन्द की शान
नहीं कोई इससे अंजान
तभी तो सबकी जबान पर एक ही नाम
मोदी मोदी मोदी

आया जबसे तबसे गया नजारा बदल
दोस्तों का दोस्त
दुश्मन से दुश्मनी भी जम कर
सब हो जाते इनके सामने निरूत्तर
हर बात का जोड तोड जवाब
प्रखर वक्ता और अभिव्यक्ति में माहिर
तभी तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सब इसके इनके कायल
विश्व में परचम फहरा रहा
सोशल मीडिया पर सबसे आगे निकल रहा

कठिन चुनौती का डटकर सामना
कठोर निर्णय लेने में न हिचकिचाना
विश्व पटल पर भारत की शाख बढाना
धर्म और जाति को छोड़ विकास की राह पकड़ना
हर वक्त कार्यरत 
इनके जीवन में आराम को है विराम

संन्यासी सा जीवन
नहीं कोई लोभ लालच
योग का हिमायती
माँ जगदम्बा का भक्त
शुद्ध शाकाहारी
आहार और विहार में भी
सोमनाथ से माँ गंगा और बाबा विश्वनाथ की नगरी के
सफर का महानायक
एक साधारण कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफर
भारतवर्ष का  मान और सम्मान
यह सब सौपा है जनता ने
जनत जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त है
तभी तो सब एक स्वर में कह रहे हैं
मोदी है तो मुमकिन है
मोदी मोदी मोदी मोदी
यह नारा गूंजता रहे
आप भारत का विकास करते रहे
हर जन्मदिन एक खास हो
उसमें आपके साथ भारत का विकास भी शामिल हो
      बहुत बहुत मुबारक हो आपको प्रधानमंत्री जी
                   जन्मदिन
जनता का भरपूर प्यार बना रहे
उनके दिलों पर राज करते रहे
          यही शुभकामना तहे दिल से ।

No comments:

Post a Comment