Wednesday, 18 September 2019

तितलियों को उडाते मोदीजी

तितलियों को आजाद किया
वह उडी खुशी खुशी
कितना अच्छा लगा
रंग-बिरंगी तितलियों को देख
अपनी सामर्थ्य भर उडेगी
फूल फूल पर मंडरांएगी
बगिया में विचरण करेंगी

अचानक ख्याल आया
आज सही अर्थो में कश्मीर भी तो आजाद हुआ
अब वे चैन से जिएंगे
आंतकवादियों से मुक्ति मिलेगी
जो जाना चाहते हैं लौटे अपनी जन्नत में
बहुत सहा है
घरबार छोड़ा है
अपने ही देश में विस्थापितो की जिंदगी गुजारी है

हमारा देश एक शानदार बगिया है
सबको अपनी अपनी आजादी है
जिसको जहाँ जाना है जाए
जहाँ रहना है रहे
यह तो अधिकार है हर नागरिक का
अब तितलियाँ उडान भर रही होगी
वैसे ही कश्मीर और निखर उठेगा
हमारे प्यारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में
सरदार सरोवर का दृश्य देखकर
मन सोच उठा
जिस तरह मोदीजी तितलियों को उडा रहे हैं
वैसे ही कश्मीरियो को भी उडान भरने का मौका दे रहे हैं

No comments:

Post a Comment