Friday, 19 June 2020

चीन की ची ची

पाकिस्तान तो पाकिस्तान
अब ऑख दिखा रहा चाइना
सरहद पर उत्पात मचा रहे अब चा चु ची
इनकी ची ची बोल जाय
ऐसा करो उपाय
सेना क्या सब हो तैयार
सब करो इनका बहिष्कार
बासठ नहीं बीस है
इस बीस में हम तुमसे भी बीस है
पूरे विश्व में फैलाया जाल
हर वस्तु पर है इसकी छाप
मंचूरियन से लेकर मोबाइल
सबको समझ रखा है गुलाम
इसकी जंजीरों को काटो
इससे नाता तोड़ो
धोखेबाजी और दगाबाजी इसका पेशा
कभी नहीं सुधरेगा
चाहे झूला झूला लो
साबरमती की सैर करा दो
सैर नहीं इसकी हवा निकालना है
कमर कस कर तैयार होना है
सत्तर साल का रोना न रो कर
देश को इस लायक बनाओ
कि कोई न कर सके
  चा   चु    ची

No comments:

Post a Comment