यह दुनिया बडी जालिम है
तब भी यही रहना है
जान नहीं देना है
जान की कीमत यह लोग क्या लगाएंगे
जाने के बाद याद कर लेंगे
फिर अपने में मस्त हो जाएंगे
किसी शिकार की तलाश में
जिसको नीचा दिखा सके
मजाक उडा सके
आगे बढने से रोक सके
उसके मौत की राह दिखा सकें
आप रहो या न रहो
उनकी बला से
फर्क किसी को नहीं पडता है
ऊपर जानेवाले की टांग खींचकर उसे गिराना है
इतना विशाल दिल कि
आप तरक्की करें
दुनिया खुशी से देखें
वह आपको
पागल
पप्पू
सिरफिरा
मानसिक रोगी
बनाकर ही दम लेगी
जालिमों के बीच रहना है
तब मजबूत भी रहना है
रोएंगे और रूलाएगी
टूटेंगे और तोड़ेगी
सहन नहीं कर सकती
तब आप भी परवाह न करें
यह किसी के बाप की बपौती नहीं
सबको रहना है
काम करना है
वह करते रहिए
जान देना और जान लेना
यह तो समस्या का हल नहीं
इससे कोई नहीं सुधरने वाला
आज आप तो कल
कोई और शिकार
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 19 June 2020
आज आप तो कल कोई और
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment