क्या खूबसूरत नजारा
मन करता
ऑखों में भर लूँ
घंटों निहारू
निहारती ही रहूँ
आज कुदरत मेहरबान
जी खोल कर रही खिलखिला
अंगडाइया ले रही
अठखेलियां कर रही
बरखा रानी जो पधारी
हो रही उनके स्वागत की तैयारी
आई हैं
तब मनभावन सौगात भी दे जाएंगी
सबको हरा भरा कर जाएंगी
सूखे को तृप्त कर जाएंगी
नदी नाले सब भर जाएंगी
सब लहलहाएगे
गाँव हो या शहर
हर पेड़ का पत्ता झूमेगा
हर फूल खुशबू बिखेरेगा
जब कुदरत आनंदित रहती है
तब सब आनंदित
हम तो उसका ही एक अंश
पर कभी-कभी दे देते हैं दंश
उसका दर्द समझ नहीं पाते
अंजाने में बहुत कुछ नष्ट-भ्रष्ट कर देते
कुदरत तो हमेशा से मेहरबान
हम न समझ पाए
आपाधापी में इसका अनुभव न ले पाएं
बस कुछ क्षण इसकी सानिध्य में
कुछ पल इसके साथ
तब देख लो कमाल
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Saturday, 20 June 2020
तब देख लो कमाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment