Sunday, 7 February 2021

अपनी जिंदगी जीएगी

आजकल एक विज्ञापन आता है
ट्विंकल और डिंपल
माँ - बेटी का
जिसमें यह डिश कैसे बनाया
तब माँ जवाब देती है
जो सुनकर बेटी हंसती हुई कहती है
माँम आप खाना नहीं बना सकती
अच्छा लगा
धारणा बदल रही है
हर औरत खाना बनाने में पारंगत हो
यह जरूरी तो नहीं
कभी-कभी तो कुछ कामकाजी महिला
रसोई में भी नहीं झांकती
दोनों काम कैसे हो सकता है
खाना बनाना और खिलाना
यह केवल औरत का ही जन्मसिद्ध अधिकार तो नहीं है
जिसको खाना बनाना न आया
वह सुघड नहीं है
यह कौन सा मापदंड है
खाना नहीं बनाया
पर सबके खाने का इंतजाम कर रही है
आत्मनिर्भर है
परिवार को भी मजबूत बना रही है
खाना बनाना
साडी पहनना
यह दिन लद गए
अब तो वह चल पडी है अपनी राह
ऊंचाइयों को छू रही है
बराबर की भागीदारी निभा रही है
अब घर का काम केवल वही करें
यह अपेक्षा व्यर्थ है
अब न दबेगी
अब न सहेगी
अपनी जिंदगी जीएगी

No comments:

Post a Comment