लेकिन इसमें कुछ बात है खास
पूरा घर जिसका ऋणी हो
वह है गृहणी
घर की धूरी ही जिसके इर्द-गिर्द घूमती हो
परिवार का हर सदस्य जिस पर अवलंबित हो
बिना छुट्टी के और वह भी चौबीस घंटे
तैयार और तत्पर
वह है गृहणी
हाउस वाइफ कहने को
पर वह ऐसी व्यक्ति है
जो बिना वेतन के कार्यरत
ममता , सम्मान के साथ
बच्चों की परवरिश
बुजुर्गों की देखभाल
घर को व्यवस्थित रखना
सबकी जरूरतों का ध्यान
सबके पेट और पसंद का ध्यान
वंश को बढाने वाली
भविष्य की अच्छी परवरिश का जिम्मा भी उसी पर
संस्कृति और परम्पराओं का पालन
बेटी , बहन , बहु , पत्नी , माँ की भूमिका बखूबी निभाने वाली
वह तो सुपर वुमेन हैं
सभी गृहिणियों को राष्ट्रीय गृहिणी दिवस पर शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment