Wednesday, 10 November 2021

कुछ अपनी कुछ दूसरों की भी सुनो

कुछ तुम अपनी कहो
कुछ हम अपनी कहें
तुम हमारा सुनो
हम तुम्हारा सुने
तुम हमारी बात को समझो
हम तुम्हारी बात को समझे
एक दूसरे से कहना
एक दूसरे की सुनना
एक दूसरे को समझना
संबंधों के लिए बहुत जरूरी है
एकतरफा कुछ नहीं हासिल होता
दोनों की भागीदारी हो
तभी संबंध भी निखरते हैं
पल्लवित- पुष्पित होते हैं
मिठास रहती है
विश्वास बढता है
एक मजबूत बंधन बंध जाता है
रोकना - टोकना
वर्चस्व जताना
इससे मधुरता नहीं खटास आ जाती है
वह दूध के समान कभी भी फट सकता है
तितर  बितर हो सकता है
पानी होकर अलग बह सकता है
तब नींबू नहीं पानी जैसे हो
दूध में मिलकर जो समरस हो
अलग-अलग नहीं

No comments:

Post a Comment