कभी साथ नहीं छोड़कर जाएंगे
हर सुख - दुख में साथ निभाएंगे
आंधी-तूफान का सामना करने की हिम्मत देंगे
संघर्षों में हार न मानने का हौसला देंगे
जीवन पथ पर अग्रसर होने में मदद करेंगे
इनको न कोई छीन सकता है
न चुरा सकता है
यह हमेशा साथ रहेंगी
यह किताबें हैं
यह शिक्षा है
सबसे बड़ा धन है
इसके साथ हो जाएं
आपके और आपके परिवार का उद्धार हो जाएंगा
जिसने इसकी कीमत पहचान ली
उसने स्वयं को जान लिया
नाता जोड़ लो
जीवन सार्थक कर लो
No comments:
Post a Comment