Friday, 14 October 2016

ना कहना इतना आसान नहीं

ना कहना इतना आसान नहीं
जिंदगी में समझौते की आदत जो पड गई है
बचपन से लेकर बुढापे तक समझौता ही तो
घर से लेकर बाहर तक
सबको हर कुछ नहीं मिलता
यही सिखाया जाता है
दबना और सब्र करना चाहिए
किसी की बात पर ध्यान नहीं देना
इस कान से सुनकर उस कान से निकाल देना
कभी परिस्थिती के कारण
कभी अपनो के खातिर
बचपन में दोस्तों के साथ समझौता
पाठशाला में ,पडोसियों के साथ
विवाह होने पर समझौता
बच्चों और परिवार के साथ समझौता
कार्यस्थल पर समझौता
कभी ऐसा क्यों नहीं होता कि यह हमारी इच्छा है
हम अपने जीवन को अपने तरीके से जीएगे
यह हमारा अधिकार है
बस दूसरों की मर्जी से जीवन चलाते हैं
परिवार क्या कहेगा??
लोग क्या कहेंगे ??
समाज क्या कहेगा !??
इसी ताने- बाने में जिंदगी उलझती जाती है
हम डरते रहते हैं
कहीं अकेले न पड जाय
ना कहने की हिम्मत नहीं होती
बचपन ,युवावस्था ,वृद्धावस्था के पडाव पर चलते
न जाने कितने समझौते करता है इंसान
कभी प्यार के खातिर तो कभी मजबूरी और लाचारी में
जिसने जिंदगी भर समझौता ही किया हो
वह आवाज उठाने की हिम्मत कैसे कर सकता है
दोस्त ,पडोसी ,रिश्तेदार ,साथ काम करने वाले सहकर्मी
बॉस और मालिक
सबके साथ रहना है
सामाजिक प्राणी जो है इंसान
इस ना और हा के चक्कर में उलझा रहता है इंसान
ना कहना इतना आसान नहीं

No comments:

Post a Comment