आजकल विज्ञापन का जमाना है
हर चीज उपलब्ध है
सुंदर और व्यवस्थित
चाहे वह पॉच रूपये का हो या दो रूपये का
नेसकॉफी पीनी हो तो वह दो रूपये में उपलब्ध
शेम्पू ,टमाटो केचअप से लेकर वेफर और चिवडा तक
पहले जो सामान्य जनमानस उपयोग नहीं कर पाता था
आज बेहिचक कर रहा है
केवल स्वाद लेना है पूरा पेट नहीं भरना है
तो आप कोई भी चीज का बेहिचक उपयोग कर सकते हैं
चने वाला और बनिया जो पहले कागज के पूडे में देता था और मुँह भी बनाता था
वही आज आर्कषक रूप में रंगबिरंगे पैकेट में मिल रहा है
कम पैसे में भी सम्मान के साथ
अच्छा लगता है यह बदलाव
बरबादी भी नहीं
रखने की झंझट नहीं
ज्यादा पैसे की जरूरत भी नहीं
और बिजनेस वालों का भी लाभ
उनका माल हर व्यक्ति तक पहुँच रहा है
बिक्री भी हो रही है
बच्चों की तो वाह- वाह ही हो गई है
बडा न सही छोटा तो जेबखर्च से ले ही सकते हैं
तरक्की का यह काम तो काबिलेतारीफ है
हर चीज हर व्यक्ति तक पहुँचनी ही चाहिए
तभी तो उत्पादन का महत्तव है
ग्राहक भगवान होता है
और वह प्रसन्न होगा तो ही व्यापार होगा
और यह बात आज दिखाई दे रही है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment