विज्ञान का जमाना
जीवन की रफ्तार भी तेज
हर कोई आगे बढना चाहता
एक दूसरे से आगे बढने की होड मे कुछ न देखना
पर किसी की जिंदगी की गाड़ी को रोक देना
किसी के सपने छिन लेना
किसी परिवार का आधार छिन लेना
ऐसी. रफ्तार का क्या फायदा
आगे बढिए और दूसरों का भी ख्याल रखें
नहीं तो आप भी तो परिणाम भुगतगे
गाडी संभाल कर चलाए
होश में ,नशे मे नहीं
चाहे वह कैसा भी हो
दौलत का हो ,शराब का हो
वह जानलेवा ही होता है
No comments:
Post a Comment