अन्न से पेट भरता
अन्न से जीवनयापन होता
अन्न खाकर हम बडे होते
शक्ति मिलती
मस्तिष्क का विकास होता
अन्न उपजाने के लिए माँ धरती
सीना चीर डालती है
तब जाकर गर्भ से बीज पौधा बन निकलता है
किसान देखभाल करता
सींचता है
पसीना बहाता है्
रात -दिन एक करता है
तब जाकर फसल लहलहाती है
अन्नदाता प्रसन्नता से झूम उठता है
पर जब वही फसल औने -पौने दाम मे बिकती है
तब वह बेबस हो जाता है
लागत भी नहीं आती
बिचौलियों की तो बन आती है
दो रूपया -एक रूपयों मे राशनकार्ड पर गेहूं -चावल
लेने वाले तो खुश
सरकार बाँट रही है
एक रुपया लेने से भिखारी का भी इन्कार
पर अन्न सस्ता चाहिए
नहीं तो सरकार गिर जाएगी
बिना मेहनत के खाना
मेहनतकश भूखा
सोच कहाँ गई
मंहगाई का ताल्लुक केवल अन्न से
भूल जाते हैं लोग
रोटी का मजा लेने वाले
किसान पसीना बहाता है
तब जाकर गेहूं उपजता है
सब्जियाँ होती है
और वह मोहताज रहता है
उसे कोई सातवां पे कमीशन नहीं लगता
वह तो प्रकृति की मेहरबानी पर जीता है
और हम उसकी मेहरबानी पर
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment