Tuesday, 4 December 2018

वर्तमान ही सत्य

मेरे कंधे बोझिल हो रहे हैं
मैं बरसों से दुखी हो रही हूं
क्योंकि मैं उन्हें छोड़ नहीं रही हूं
समस्या आई और चली भी गई
पर मैं उसी मोड़ पर खड़ी हूँ
अपनी उसी सोच के साथ
ऐसा क्यों हुआ
उसका जिम्मेदार कौन
यह भूल गई
कि सब तो हमारे अनुसार नहीं चलता
हम घर से बाहर निकले हैं
अचानक बरसात
तब तो हम भीगेंगे ही
छाता भी तान लिया
तब भी
रेनकोट भी पहन लिया
तब भी
तब क्या करें
घर से बाहर न निकले
यह भी संभव नहीं
बारिश हमारी इच्छा से तो नहीं
तब तो जो होना है वह होगा ही
हमारी इच्छा हो या नहो
परिस्थितियों के दास हम
तब जीवन है तब समस्या भी
चाहा या अनचाहा
उसमें तो हम भीगेंगे ही
तब बोझिल क्यों
भाग्य या स्वयं को दोष क्यों??
पल को जी ले
बुरा हो या अच्छा
अतीत से क्या हासिल
भविष्य का ठिकाना कहाँ??
बचा वर्तमान
वही साथ है
वही सत्य है

No comments:

Post a Comment