Friday, 7 December 2018

दोस्त

इन लम्हों को संभाल कर रखना
आप याद करे हमें
हम याद करें आपको
यह वह स्नेह बंधन है
जो बहुत अनमोल है
यह प्रेम धरोहर है
जो हमें एक -दूसरे की याद दिलाता है
दोस्त जीवन की राह आसान बना देता है
यह रक्त बंधन नहीं प्रेम बंधन है
इसमें जो बंधा वह हमारे ही रंग मे रंग गया
जीवन को सुकून पहुंचा दिया
हर वक्त साथ निभाया
सुख हो या दुख
सबको बांटा
तभी तो है दोस्ती का मजबूत नाता
जीवनयात्रा मे ऐसे ही हमारा भी एक स्थान दिल मे रखना
हम आभारी रहेंगे
   

No comments:

Post a Comment