Friday, 7 December 2018

बेटी के जन्मदिन की बधाई

बिटिया हमारी
सबसे प्यारी
घर भर की दुलारी
हजारों फूलों मे एक फूल
हजारों तारों के बीच एक चांद
जैसे खिलता है चमन में
वैसे ही तुम खिलो इस.जहां मे
हंसती-मुस्कराती रहो
खुशियां बिखेरती रहो
बाबूजी की नातिन
है बड़ी काबिल
कमाल है हर बात मे
नहीं तुमको कोई हरा सके
यह गांठ बांध लो अपने से
सबकी आस्था है तुम पर
हर मनोकामना हो पूरी
ऊंचाई के शिखर पर हो कदम तुम्हारे
बस यही दुआ है हमारी
जन्मदिन आता रहे
ढेर सारी खुशियां लाता रहे
तुम मुस्कान बिखेरती रहो
हम सब आंनदित होते रहे
और कहते रहे
Happy birthday to you

No comments:

Post a Comment