Tuesday, 8 January 2019

तेल

बिना रगड़ें तो तेल नहीं निकलता
कच्ची घानी मे पिसता है
खली छोड़ता जाता है
तब जाकर यह असतित्व मे आता है
विद्यमान तो हर जगह
पर दिखता नहीं
हर बीज मे
हर वनस्पति मे
अपने वास्तविक रूप मे आने के लिए कड़ा संघर्ष
न जाने कितनी प्रक्रिया से गुजरता है
अब तो नये नये नाम
नये प्रकार
नये ब्रांड
रिफाइंड है
असली है
शुद्ध है
हार्ट के लिए ,शरीर के लिए
सर से पैर तक को इसकी जरूरत
इसके बिना स्वाद ही नहीं
तभी तो कहा जाता है
प्रयत्न से तो बालू यानि रेत से भी तेल निकाला जा सकता है

No comments:

Post a Comment