आम फलों का राजा
व्यक्ति जीवों का राजा
आम हरा - पीला
खट्टा - मीठा
व्यक्ति के भी अलग अलग रंग
संबधों मे भी अलग अलग स्वाद
हर स्वाद अनुपम
हर रंग निराले
कुछ भी बना लो
हर रूप मे स्वादिष्ट
अचार हो या चटनी
अमचूर हो या अमावट
पके फल की तो बात ही अलग
फिर वह लंगड़ा हो
तोतापुरी हो
हापुस हो
या और कोई प्रकार हो
वैसे ही व्यक्ति भी अलग अलग प्रकार के
पर उसकी उपस्थिति महत्व
सबकी अहमियत है
No comments:
Post a Comment