माँ तो माँ होती है
हर बच्चे की जान होती है
उसकी आस होती है
उसकी पहचान होती है
उसका सहारा होती है
ममता से भरपूर होती है
उसकी गोदी के आगे तो स्वर्ग का सिंहासन भी बेकार
सारी दूनिया -जहान से अनमोल
दुखहर्ता होती है
सबसे लड़ जाती है
बच्चे के लिए शेरनी बन जाती है
तभी तो मराठी मे कहा गया है
स्वामी तीन जगांचा
आई विना भिखारी
तीन लोक का स्वामी भी माता बिना भिखारी है
मां तो बस मां होती है
मां जैसा कोई नहीं
No comments:
Post a Comment