Tuesday, 5 March 2019

मां जैसा कोई नहीं

माँ तो माँ होती है
हर बच्चे की जान होती है
उसकी आस होती है
उसकी पहचान होती है
उसका सहारा होती है
ममता से भरपूर होती है
उसकी गोदी के आगे तो स्वर्ग का सिंहासन भी बेकार
सारी दूनिया -जहान से अनमोल
दुखहर्ता होती है
सबसे लड़ जाती है
बच्चे के लिए शेरनी बन जाती है
तभी तो मराठी मे कहा गया है
स्वामी तीन जगांचा
           आई विना भिखारी
तीन लोक का स्वामी भी माता बिना भिखारी है
मां तो बस मां होती है
मां जैसा कोई नहीं

No comments:

Post a Comment