Sunday, 9 June 2019

मत पूछो

मत पूछो किसी से कुछ
जमाना बहुत खराब है
बस देखो और देखते जाओ
घर हो या बाहर
सब नजरअंदाज करो
जमाना बहुत खराब है
कोई किसी की  सुनना नहीं चाहता
हर बात नागवार गुजरती है
अच्छी हो या भली
समय चुप रहने का है
करने दो अपनी मनमानी
समय सबक सिखाएगा
ठोकर लगेगी
समझ आ जाएगा
हो सकता है
तब तक देर हो चुकी हो
पर आप कर भी क्या सकते हैं
जमाना बहुत खराब है

No comments:

Post a Comment