मत पूछो किसी से कुछ
जमाना बहुत खराब है
बस देखो और देखते जाओ
घर हो या बाहर
सब नजरअंदाज करो
जमाना बहुत खराब है
कोई किसी की सुनना नहीं चाहता
हर बात नागवार गुजरती है
अच्छी हो या भली
समय चुप रहने का है
करने दो अपनी मनमानी
समय सबक सिखाएगा
ठोकर लगेगी
समझ आ जाएगा
हो सकता है
तब तक देर हो चुकी हो
पर आप कर भी क्या सकते हैं
जमाना बहुत खराब है
No comments:
Post a Comment