Friday, 5 July 2019

चलो तो ऐसे चलो

चलते तो सभी है
पैरों के निशान कोई कोई छोड़ते हैं
ताकि दूसरे भी उन पर चल सके
वे रास्ते बनाते हैं
किसी और के रास्ते पर चलना उनकी फितरत नहीं
जमाना भले न साथ दे
पर वे जमाने के लिए बहुत कर जाते हैं
वे साबित करते हैं
जमाना उनसे है
वे जमाने से नहीं
वे आए हैं
ऐसे ही नहीं
वे सब जैसे नहीं आते और जाते
आते जाते बहुत कुछ कर जाते हैं
सदा के लिए अपनी छाप छोड़ जाते हैं
जमानेसे दो कदम आगे बढ़
उसे अपने कदमों के निशान पर चलने के लिए मजबूर कर देते हैं
बता जाते है
चलो तो ऐसे चलो
सदियों तुम्हारे साथ लोग चले

No comments:

Post a Comment