Friday, 5 July 2019

नुसरत जहां

नुसरत जहां का हिंदू अवतार
खटक क्यों रहा है
अगर सिंदूर लगा लिया
पूजा कर लिया
तब क्या बिगड़ गया
हिंदू भी तो जाते हैं दरगाह में
चादर चढाते है
मन्नते मांगते हैं
यह तो श्रद्धा की बात है
किसी का धर्म परिवर्तन नहीं हो जाता
धर्म को इतना संकुचित न बनाया जाए
ईश्वर - अल्ला सबसे ऊपर है
कपडे या सौंदर्य से उनका कोई वास्ता नहीं
इबादत मन से होती है

No comments:

Post a Comment