एक पूरे परिवार की हत्या
एक मासूम बच्चे की
एक अबला औरत की
एक आदमी की
और कही कोई आवाज नहीं
यह हो क्या रहा है
निर्शंस हत्या पूरे परिवार की
यह तो बहुत घातक है
आए दिन यह हो रहा है
यह किसी एक परिवार की नहीं
शासन की हत्या है
पतन हो रहा है
कारण चाहे जो भी हो
कभी धर्म
कभी पार्टी
कभी गाय माता
कभी बलात्कार और छेडछाड
कभी माफिया
कभी नेता
कभी दिवाला
कोई सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है
हर आदमी डरा हुआ
सहमा हुआ
चुपचाप
विरोध का साहस नहीं
क्या जाने कल उसके साथ क्या हो जाय
कब उस पर और उसके परिवार पर कहर टूट पडे
रातोरात उसकी मेहनत की कमाई कोई और ले उडे
बैंक बंद हो जाय
मोदी और माल्या जैसे लोग विदेश में ऐश करें
लगाम कब लगेंगी
सामान्य जन सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा
सरकार और शासन की जिम्मेदारी बनती है
हर व्यक्ति को सब तरह की सुरक्षा मुहैया कराना
उनको विश्वास दिलाना
सत्ता पक्ष से यही अपेक्षा है सामान्य जनता की
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment